उत्तराखण्ड – UP Headline https://upheadline.live Mon, 16 Dec 2024 10:14:58 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 बिल्ली को बचाने के प्रयास में कार पेड़ से टकराई! हादसे में मां बेटे की हुई मौत, एक घायल https://upheadline.live/2024/12/16/while-trying-to-save-the-cat-the-car-collided-with-a-tree/ https://upheadline.live/2024/12/16/while-trying-to-save-the-cat-the-car-collided-with-a-tree/#respond Mon, 16 Dec 2024 10:14:58 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2113 हल्द्वानी: रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक हफ्ते में तीन बड़े सड़क हादसे से कई सवाल उठ रहे हैं, हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, तो जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं बीती देर रात ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग बेलबाबा मंदिर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर घायल हो गया.

मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे कार सवार: गौर हो कि रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग पर एक कार हादसे की शिकार हो गई. हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया. हादसे का मुख्य कारण बिल्ली के बच्चे को बचाना रहा है. हल्द्वानी बनभूलपुरा लाइन नंबर 14 निवासी मोहम्मद आरिफ की पत्नी सवाना परवीन उम्र 45 वर्ष, बेटा अब्दुल योजान उम्र 15 वर्ष मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहे थे, तभी बेलबाबा मंदिर के समीप अचानक रोड से एक बिल्ली का बच्चा गुजरा, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने स्टेरिंग काट दिया.

हादसे में कार के उड़े परखच्चे: स्पीड ज्यादा होने की वजह से कार असंतुलित होकर एक पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को अस्पताल ले गई, जहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. दर्दनाक हादसे से हर कोई स्तब्ध है. इधर पुलिस ने जानकारी देते बताया कि हादसे में घायल ड्राइवर का उपचार चल रहा है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/16/while-trying-to-save-the-cat-the-car-collided-with-a-tree/feed/ 0
कालसी- चकराता मार्ग पर हादसा…खाई में गिरी कार, एलआईसी कर्मी की मौत, पत्नी घायल https://upheadline.live/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/ https://upheadline.live/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/#respond Sun, 15 Dec 2024 10:22:06 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2082 विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में दोनों दंपति सवार थे.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही अल्टो कार ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पर कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंची और खाई में उतर कर शव को रेस्क्यू किया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि कार में दो ही लोग सवार थे.

हादसे में महिला कुछ ही दूरी पर छिटककर घायल हो गई और खाई से किसी तरह सड़क पर पहुंची. घायल महिला को स्थानीय लोगों, पुलिस, एसडीआरएफ ने तत्काल विकासनगर अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं कार चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसडीआरएफ अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने कहा कि कार दुर्घटना की सूचना कालसी थाना व कंट्रोल रूम से करीब सुबह आठ बजे प्राप्त हुई. सूचना पर टीम मय उपकरणों के मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान माया राम सिंह पंवार ( उम्र 55 साल), निवासी ग्राम कनबुआ कालसी और घायल महिला सुशीला देवी पत्नी माया राम सिंह पंवार (दंपति), निवासी कनबुआ के रूप में हुई है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/15/accident-on-kalsi-chakrata-road-car-falls-into-ditch/feed/ 0
उत्तराखंड में खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, अब राष्ट्रीय खेल पदक विजेताओं को मिलेगा दोगुना इनाम https://upheadline.live/2024/12/14/sportsmens-success-in-uttarakhand-now-national-sports-medal-winners-will-get-double-reward/ https://upheadline.live/2024/12/14/sportsmens-success-in-uttarakhand-now-national-sports-medal-winners-will-get-double-reward/#respond Sat, 14 Dec 2024 10:18:53 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2051 देहरादून: 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने जा रहे उत्तराखंड ने अपने खिलाड़ियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. धामी सरकार अब राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जितने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 12 लाख, आठ लाख और 6 लाख रुपए देगी. यानी कि प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी गई.

पहले राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जितने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड सरकार छह लाख, चार लाख और तीन लाख रुपए देती थी. इस बार उत्तराखंड सरकार ने अपने खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रोत्साहन राशि दोगुनी कर दी है, जिसका शासनादेश भी जारी हो चुका है. उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसकी पुष्टि की है.

खेल मंत्री रेखा आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. प्रोत्साहन धनराशि बढ़ाने का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय समेत ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है. ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी 38वें राष्ट्रीय खेलों में अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश का नाम बढ़ाएं.

बता दें कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 के बीच राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा. जिसके लिए सरकार और प्रशासन ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है. वहीं खेल विभाग की बीते काफी समय से नेशनल गेम्स की तैयारियों में लगा हुआ है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/14/sportsmens-success-in-uttarakhand-now-national-sports-medal-winners-will-get-double-reward/feed/ 0
पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ , हिस्ट्रीशीटर के लगी गोली https://upheadline.live/2024/12/12/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a0%e0%a4%ad/ https://upheadline.live/2024/12/12/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a0%e0%a4%ad/#respond Thu, 12 Dec 2024 10:14:45 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1995 देहरादून: देर रात देहरादून जिले में पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान मौका देखकर भागे बदमाश का पुलिस ने पीछा किया. इस दौरान हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देहरादून में पुलिस एनकाउंटर: देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई. पुलिस को भारी पड़ता देख बदमाश मौका पाकर फरार हो गया. पुलिस ने चेकिंग अभियान जारी रखा. सेलाकुई थाना क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस की बदमाश के साथ फिर मुठभेड़ हुई. इस दौरान गोलीबारी में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस पर फायरिंग कर भागा बदमाश: मुठभेड़ की सूचना पाकर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इससे पहले एसएसपी ने देर रात घंटाघर पर सभी थाना प्रभारियों और सीओ को सघन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे. एसएसपी के निर्देश के बाद देहात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान मांडुवाला में चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार बदमाश चेकिंग को देखकर फायर करते हुए बाइक से फरार हो गया.

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली: इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया. जिसके बाद थाना सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गई. पुलिस के अनुसार बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर किए गए. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश से पल्सर मोटरसाइकिल और 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के प्रेम नगर अस्पताल भिजवाया. एसएसपी और एसपी सिटी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंच कर बदमाश से पूछताछ की गई.

हिस्ट्रीशीटर है पकड़ा गया बदमाश: एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेंटाउन का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर गैंगस्टर समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं. बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी के रूप में हुई है. लक्ष्मण पर चोरी, नकबजनी, एनडीपीएस एक्ट, गैंगस्टर, अनैतिक देह व्यापार समेत कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं. 04 दिसंबर को सेलाकुई में हुई नकबजनी की घटना में भी लक्ष्मण सिंह का शामिल होना पुलिस ने बताया है. लगातार पुलिस द्वारा इस बदमाश की तलाश की जा रही थी.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/12/%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b6-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%a0%e0%a4%ad/feed/ 0
कार्यालयों में अचानक धमके डीएम, 31 कर्मी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन https://upheadline.live/2024/12/11/dm-suddenly-threatened-in-the-offices-31-personnel-found-absent/ https://upheadline.live/2024/12/11/dm-suddenly-threatened-in-the-offices-31-personnel-found-absent/#respond Wed, 11 Dec 2024 09:38:22 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1960 हरिद्वार: जब से आईएसएस अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने हरिद्वार जिलाधिकारी के तौर पर कमान संभाली है, तभी वे एक्शन में नजर आ रहे हैं. हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह लगातार सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण कर लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में बुधवार 11 दिसंबर को हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद पाए गए.

बुधवार को हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सबसे पहले सुबह करीब 10.10 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय में छापा मारा. इस दौरान सिंचाई अभियंता समेत करीब 13 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. सिंचाई विभाग के बाद जिलाधिकारी करीब 10.20 बजे जल संस्थान कार्यालय में पहुंचे. यहां भी तीन सहायक अभियंता और 06 अपर सहायक अभियंता सहित 10 कर्मचारी गायब थे. इसके अलावा आउटसोर्स से तैनात चार कर्मचारी भी अनुपस्थित पाए गए.

वहीं जिलाधिकारी ने जब जल संस्थान के फील्ड कर्मचारियों से सम्बंधित भ्रमण पंजिका मांगी तो वो भी नहीं दिखाई गई. जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर पुरानी फाइलों का रख-रखाव सही ढंग से न होने, फाइलों पर धूल जमा होने, शौचालयों और कार्यालय की सफाई व्यवस्था सहीं न पाये जाने पर वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई.

जल संस्थान के बाद 10.30 बजे जिलाधिकारी ने ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान एक सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिला. वहीं ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में चार सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गये. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी मिलने और सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी दिन पुनः निरीक्षण किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा. जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा. जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने हेतु भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किये जाएंगे.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/11/dm-suddenly-threatened-in-the-offices-31-personnel-found-absent/feed/ 0
बीती रात हरिद्वार पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश की लगी गोली https://upheadline.live/2024/12/08/encounter-between-haridwar-police-and-three-miscreants-last-night-one-miscreant-got-shot/ https://upheadline.live/2024/12/08/encounter-between-haridwar-police-and-three-miscreants-last-night-one-miscreant-got-shot/#respond Sun, 08 Dec 2024 10:25:51 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1890 हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि कार सवार तीन बदमाशों का पीछा करते हुए देहरादून पुलिस की एक टीम हरिद्वार तक आ पहुंची. देहरादून पुलिस के सूचना पर हरिद्वार जिले की पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस की दोनों संयुक्त टीमों ने बहादराबाद क्षेत्र में बदमाशों को घेर लिया. बदमाशों ने घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी, वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी के बाद बदमाश को पकड़ लिया. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

घिरता देख पुलिस पर की फायरिंग: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार सवार तीन बदमाश चेकिंग के दौरान पुलिस से बचकर हरिद्वार की तरफ फरार हुए थे. एक पुलिस टीम बदमाशों का पीछा करते हुए हरिद्वार पहुंची. दूसरी तरफ, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि देहरादून की तरफ से बदमाश फरार होकर हरिद्वार की सीमा में दाखिल होने की सूचना पर जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. बहादराबाद क्षेत्र में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की. एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल: उन्होंने आगे कहा कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है. ऐसा बताया जा रहा है कि बदमाश देहरादून में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे. दोनों जिलों की पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उनका प्लान नाकाम कर दिया. जानकारी देते हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि रात्रि समय करीब 1 बजे कार सवार 3 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है और दो बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है. घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है.

फरार बदमाशों की तलाश तेज: घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तर प्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है. मौके से अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई हैं. इसी के साथ घायल बदमाश की तलाशी पर दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चैन और सोने अंगूठी बरामद हुई है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/08/encounter-between-haridwar-police-and-three-miscreants-last-night-one-miscreant-got-shot/feed/ 0
रुद्रप्रयाग जनपद में कलयुगी बेटों ने अपने पिता को उतारा मौत के घाट https://upheadline.live/2024/12/05/kalyugi-sons-killed-their-father-in-rudraprayag-district/ https://upheadline.live/2024/12/05/kalyugi-sons-killed-their-father-in-rudraprayag-district/#respond Thu, 05 Dec 2024 10:13:37 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1845 केदारघाटी के बेडूला गांव में दो बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी है। हत्या के बाद शव को भी जला दिया है। इस वारदात के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली है। हर कोई घटना से स्तब्ध है। आखिर दोनों बेटों ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला आज सुबह का बताया जा रहा है। जिस पिता ने पाल पोस कर बड़ा किया उसी को दोनों बेटों ने निर्ममता से मौत की नींद सुला दिया।

बेडूला गांव के बलवीर सिंह (52) के दो पुत्रों ने बुधवार रात्रि को उनके साथ मारपीट कर हत्या कर दी थी। बृहस्पतिवार सुबह दोनों बेटे अपने पिता के शव को लेकर नदी किनारे पहुंचे और जला दिया। नदी किनारे उठता धुंआ देखकर कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे, तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर दिया है।

आरोपी बेटों में से एक मुंबई में नौकरी करता है और तीन दिन पूर्व घर आया था। दोनों का कहना है कि उनका पिता बचपन में उन्हें बहुत बेरहमी से पीटता था, जिस कारण वह पिता को पसंद नहीं करते थे।

]]>
https://upheadline.live/2024/12/05/kalyugi-sons-killed-their-father-in-rudraprayag-district/feed/ 0
सिलौटी पंत गांव में पिंजरे में कैद हुई मादा गुलदार https://upheadline.live/2024/12/04/female-guldar-captured-in-cage-in-siloti-pant-village/ https://upheadline.live/2024/12/04/female-guldar-captured-in-cage-in-siloti-pant-village/#respond Wed, 04 Dec 2024 10:39:15 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1807 नैनीताल: भीमताल क्षेत्र अंतर्गत आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया है. वन विभाग ने तेंदुए को काठगोदाम रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

नैनीताल जिले में भीमताल रेंज अंतर्गत नौकुचियाताल के सिलौटी गांव में बीते दिन तेंदुआ पिंजरे में कैद हुआ. पकड़ा गया तेंदुआ संभवत: पिछले दिनों महिला को निवाला बनाने वाला हो सकता हैं. लेकिन वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. 25 नवंबर को इस इलाके में 50 वर्षीय लीला देवी नाम की एक महिला की तेंदुए के हमले में मौत हो गई थी. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जंगल में डेरा डाला था. महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा पिंजरा और कैमरा कैमरा ट्रैप लगाए गए.घटना के बाद 30 सदस्यों की टीम ने जंगल में रात को तेंदुए की तलाश की घटनास्थल से खून और बाल के सैंपल लेकर देहरादून स्थित वन्यजीव संस्थान भेजे गए.

क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगल में 20 कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं, जबकि वन विभाग के लगाए पिंजरे में बीते दिन एक तेंदुआ कैद हुआ था. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये वही हमलावर तेंदुआ है. उसे रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है. तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में और भी तेंदुआ हैं. फिलहाल वन विभाग जांच में जुटा है कि पकड़ा गया तेंदुआ पिछले दिनों महिला को निवाला बनाने वाला तो नहीं है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/04/female-guldar-captured-in-cage-in-siloti-pant-village/feed/ 0
पुलिस की गौतस्कर से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में तस्कर को लगी गोली https://upheadline.live/2024/12/03/police-encounter-with-cattle-smuggler-smuggler-shot-in-retaliation/ https://upheadline.live/2024/12/03/police-encounter-with-cattle-smuggler-smuggler-shot-in-retaliation/#respond Tue, 03 Dec 2024 09:40:21 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1775 रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में गौतस्करी कर रहे एक बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. आरोपी को किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है. आरोपी के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड में हत्या, गौतस्करी और पशु चोरी करने के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है.

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में गौ तस्करी कर रहे तस्कर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लगी है. घायल तस्कर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती किया गया है. सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. जानकारी के मुताबिक आज सुबह किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुरैशी मोहल्ले में एक व्यक्ति गौतस्करी का कार्य कर रहा है. जिस पर टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति बाइक में एक कट्टा बांधे जा रहा था.

टीम को संदिग्ध लगने पर उसका पीछा किया गया तो आरोपी बाइक लेकर कलकत्ता चौकी क्षेत्र की ओर मूड गया. जहां पर टीम को सूचना दी गई तो टीम चेकिंग अभियान में जुट गई. तभी आरोपी सामने चेकिंग को देख बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. जिसका पीछा टीम द्वारा किया गया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को किच्छा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी बताया है. आरोपी के खिलाफ हत्या, गौतस्करी, पशु चोरी के कई मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में दर्ज है. आरोपी से टीम पूछताछ कर रही है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/03/police-encounter-with-cattle-smuggler-smuggler-shot-in-retaliation/feed/ 0