हिमाचल प्रदेश – UP Headline https://upheadline.live Thu, 05 Dec 2024 04:06:11 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 वैष्णो देवी की तर्ज पर मणिमहेश में भी हो श्राइन बोर्ड का गठन, MP सिकंदर कुमार ने उठाई मांग https://upheadline.live/2024/12/05/mp-sikandar-kumar-raised-demand-that-shrine-board-should-be-formed-in-manimahesh-on-the-lines-of-vaishno-devi/ https://upheadline.live/2024/12/05/mp-sikandar-kumar-raised-demand-that-shrine-board-should-be-formed-in-manimahesh-on-the-lines-of-vaishno-devi/#respond Thu, 05 Dec 2024 04:06:11 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1842 शिमला: संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में मंगलवार को जिला चंबा के मणिमहेश यात्रा का मामला गूंजा. राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने मणिमहेश आने वाले यात्रियों की परेशानी के समाधान की मांग राज्यसभा में उठाई. इस दौरान उन्होंने वैष्णो देवी और अमरनाथ की तर्ज पर मणिमहेश में भी श्राइन बोर्ड के गठन की मांग उठाई, ताकि श्रद्धालुओं की परेशानी को काम किया जा सके.

राज्यसभा में डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा ‘मणिमहेश यात्रा एक बहुत ही पवित्र और कठिन यात्रा है, जो अगस्त महीने में शुरू होती है. यह यात्रा हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा तहसील भरमौर में है. यह यात्रा यहां के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण है. हर साल लाखों श्रद्धालु मणिमहेश के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन यहां की सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या है. श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा, स्वास्थ्य, हेलीकॉप्टर, परिवहन, आवास, शौचालय, बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं की कमी है. इसके अलावा यहां ट्रैफिक जाम की समस्या भी बहुत बड़ी है. इसका समाधान नेशनल हाईवे- 154-A का विस्तार कर किया जा सकता है.’

सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि, ‘मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि मणिमहेश यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यहां पर चिकित्सा, स्वास्थ्य, संचार, बिजली, हेलीकॉप्टर, परिवहन, आवास, शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध किया जाए. साथ ही वैष्णो देवी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरह ही यहां भी श्राइन बोर्ड की स्थापना की जाए’

बता दें कि मणिमहेश चंबा के भरमौर में ऊंची चोटी पर स्थित है. पैदल मार्ग के जरिए ही भक्त यहां तक पहुंच पाते हैं. मान्यता है कि भगवान शिव मणिमहेश के कैलाश शिखर पर रहते हैं. मणिमहेश यात्रा अगस्त या सितंबर के महीने में होती है. ये यात्रा जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक चलती है. माना जाता है कि 9वीं शताब्दी में जब चंबा के राजा साहिल वर्मन को भगवान शिव के दर्शन दिए थे. इसके बाद इस यात्रा की शुरुआत हुई थी.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/05/mp-sikandar-kumar-raised-demand-that-shrine-board-should-be-formed-in-manimahesh-on-the-lines-of-vaishno-devi/feed/ 0
विधानसभा का घेराव, 7 से 10 दिसंबर तक धरना देगी बीजेपी जानिए क्या है बड़ी वजह https://upheadline.live/2024/12/05/bjp-will-gherao-the-assembly-from-7th-to-10th-december-know-what-is-the-big-reason/ https://upheadline.live/2024/12/05/bjp-will-gherao-the-assembly-from-7th-to-10th-december-know-what-is-the-big-reason/#respond Thu, 05 Dec 2024 04:04:47 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1839 सोलन: हिमाचल सरकार 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर 11 दिसंबर को बिलासपुर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस कार्यक्रम को लेकर सुक्खू सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी जिला स्तर पर प्रदेश सरकार के खिलाफ 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक धरना प्रदर्शन करेगी.

सोलन में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि, ‘सभी जिलों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा धरने प्रदर्शन करेगी. 7 दिसम्बर को ऊना और चंबा में प्रदर्शन होंगे. चंबा में विपिन परमार और हर्ष महाजन, जबकि ऊना में अनुराग ठाकुर, सतपाल सत्ती और सांसद डॉ. सिकन्दर मौजूद रहेंगे. 8 दिसम्बर को कुल्लू और सिरमौर में धरने प्रदर्शन होंगे जहां जयराम ठाकुर के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन होंगे. 9 दिसम्बर को हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और सोलन में प्रदर्शन होंगे. 10 दिसम्बर को शिमला में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें सभी बड़े नेता मंत्री सांसद मौजूद रहेंगे.’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि, ‘विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार की नाकामियों को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी और जनता के सामने सरकार की नाकामियों को रखेगी. 2 साल में कांग्रेस ने कंगाली की कगार पर लाकर हिमाचल को छोड़ दिया है और दूसरी तरफ कांग्रेस इसका जश्न-ए-बर्बादी मना रही है. मित्रों को कैबिनेट रेंक बांटकर उनको सभी सुख सुविधाएं देकर जनता को त्रस्त करने का कार्य सुक्खू सरकार ने किया है. सता में आने के बाद सुक्खू सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं. प्रदेश में समोसा जांच हो रही है, HRTC बसों में डिबेट सुनने की जांच हो रही है, टॉयलेट टैक्स लग रहे है, हट रहे है क्या इस बात का जश्न कांग्रेस मना रही है?’

राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 45 रुपए सीमेंट का दाम बढ़ गया. ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल वसूले जा रहे हैं. सरकार के 2 साल सिर्फ कांग्रेस के लिए जश्न हो सकता है, लेकिन हिमाचल की जनता के लिए यह जश्न नहीं है. सुक्खू सरकार ने 46% बिजली के रेट में इजाफा किया है. प्रियंका वाड्रा, सीएम, डिप्टी सीएम को कहा कि पहली केबिनेट में वादे पूरे करेंगे, लेकिन आज 100 से ज्यादा केबिनेट बैठकें हो गई हैं न तो बेरोजगारी को लेकर कुछ सरकार ने किया न महिलाओं को ₹1500 प्रति महीना मिले, लेकिन 28 हजार करोड़ का कर्ज सरकार ले चुकी है. स्कूल अस्पताल पटवार सर्कल , तहसीलें बन्द किए ये सभी संस्थान जनता को लाभ पहुंचा रहे थे, लेकिन सुक्खू सरकार ने करीब 1500 संस्थान बन्द करके आज जनता को त्रस्त कर दिया है.’

]]>
https://upheadline.live/2024/12/05/bjp-will-gherao-the-assembly-from-7th-to-10th-december-know-what-is-the-big-reason/feed/ 0