बरेली – UP Headline https://upheadline.live Mon, 16 Dec 2024 02:11:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8 अपहरण के 18वें दिन मिली लेखपाल की लाश के अवशेष; संदिग्ध से पूछताछ के बाद नाले से सिर और कपड़े बरामद https://upheadline.live/2024/12/16/remains-of-lekhpals-body-found-on-the-18th-day-of-kidnapping-after-interrogating-the-suspect-head-and-clothes-recovered-from-the-drain/ https://upheadline.live/2024/12/16/remains-of-lekhpals-body-found-on-the-18th-day-of-kidnapping-after-interrogating-the-suspect-head-and-clothes-recovered-from-the-drain/#respond Mon, 16 Dec 2024 02:11:31 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=2092  बरेली। लेखपाल मनीष कश्यप का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। रविवार दोपहर को उनका कंकाल और कपड़े नाले से बरामद किए गए। हत्या क्यों की गई, इसका जवाब तलाशने के लिए पुलिस एक आरोपित से पूछताछ कर रही है।

इससे इतर, मनीष के स्वजन का कहना था कि वह खल्लपुर गांव में 250 बीघा के जमीन घोटाले का राजफाश करने वाले थे। रिपोर्ट जमा करने वाले दिन उनका अपहरण कर लिया गया। इस पर जिला प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें एडीएम दिनेश कुमार ने कहा था कि किसी घोटाले की पुष्टि नहीं हुई।

लापता हो गए थे मनीष कश्यप

मनीष कश्यप फरीदपुर तहसील में लेखपाल थे। 27 नवंबर की शाम को तहसील से बस्ता (प्रपत्रों का बैग) लेकर निकले मगर, घर नहीं पहुंचे। अगले दिन थाने पहुंचे स्वजन ने आरोप लगाया कि खल्लपुर गांव में कुछ लोग मनीष को धमका रहे थे। वह जमीन घोटाला खोलने वाले थे। एक सप्ताह पहले उन्होंने परिवार के सदस्यों को बताया कि घोटाला खोलने से कुछ अधिकारी नाराज हैं इसलिए ट्रांसफर करने की तैयारी में हैं। ऐसे कई गंभीर आरोप लगाकर स्वजन डीएम रविंद्र कुमार से मिले थे। जिसके बाद जांच बैठी मगर, खल्लपुर गांव में किसी सरकारी जमीन पर कब्जे या घोटाले की बात सिद्ध नहीं हुई।

अपहरण की दर्ज थी प्राथमिकी

इसके बाद मनीष की मां मोरकली की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर अपहरण की प्राथमिकी हुई। उन्हें फरीदपुर थाना पुलिस पर साठगांठ का शक था इसलिए एसएसपी ने विवेचना फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर को सौंप दी थी।

पुलिस के अनुसार, मनीष के मोबाइल फोन व कुछ अन्य सुराग के आधार पर शनिवार को शहर से सटे मिर्जापुर गांव के एक युवक को पकड़ा गया। उसने स्वीकारा कि 27 नवंबर को फरीदपुर से निकलते समय मनीष को अर्टिगा कार में खींच लिया था। अपहरण कर उन्हें बंधक बनाया। उनके स्वजन से फिरौती वसूलने की तैयारी थी मगर, फंसने की आशंका होने पर गला दबाकर हत्या कर दी। उसकी निशादेही पर मिर्जापुर गांव के नाले से कंकाल व मनीष के कपड़े बरामद कर लिए गए।

पुष्टि के लिए कराएंगे शव का डीएनए

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पकड़े गए युवक से पता चला कि शव मनीष का है। इसकी पुष्टि के लिए डीएनए जांच भी कराएंगे। घटना का कारण जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है। उसके घर से लेखपाल का जला हुआ बस्ता व कुछ अधजले प्रपत्र भी बरामद किए गए हैं।

]]>
https://upheadline.live/2024/12/16/remains-of-lekhpals-body-found-on-the-18th-day-of-kidnapping-after-interrogating-the-suspect-head-and-clothes-recovered-from-the-drain/feed/ 0
अभिनेत्री सपना सिंह के एकलौते बेटे का शव नाले में मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एनकाउंटर की मांग https://upheadline.live/2024/12/12/body-of-actress-sapna-singhs-only-son-found-in-drain-family-members-allege-murder/ https://upheadline.live/2024/12/12/body-of-actress-sapna-singhs-only-son-found-in-drain-family-members-allege-murder/#respond Thu, 12 Dec 2024 03:00:36 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1980 उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सागर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सागर गंगवार अपने एक दोस्त के साथ जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने सागर के दो दोस्तों अनुज और सनी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की.

ड्रग्स ओवरडोज या साजिश?

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्रग्स ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है. आरोप है कि दोस्तों ने ड्रग्स लेने के बाद सागर की हालत खराब होने पर उसे छोड़ दिया. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

परिवार ने की एनकाउंटर की मांग

मृतक सागर की मां एक्ट्रेस सपना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाई गई. इसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई. साथ ही हाथ तोड़े गए और पेट पर चाकू के निशान मिले. सपना सिंह ने मांग की है कि उनके बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए.

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, बाद में हत्या के तहत केस दर्ज किया गया. सागर के दोस्तों को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/12/body-of-actress-sapna-singhs-only-son-found-in-drain-family-members-allege-murder/feed/ 0
सेटिंग कर हत्यारोपियों को जेल भेजने के मामले में बड़ा ऐक्शन, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी सस्पेंड https://upheadline.live/2024/12/05/big-action-in-setting-up-and-sending-murderers-to-jail-four-policemen-including-inspector-suspended/ https://upheadline.live/2024/12/05/big-action-in-setting-up-and-sending-murderers-to-jail-four-policemen-including-inspector-suspended/#respond Thu, 05 Dec 2024 02:14:16 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1817 बदायूं। बरेली पुलिस हत्यारोपित भूरे यादव व राजवीर की तलाश में दौड़ती रह गई। दूसरी ओर दोनों आरोपितों ने पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए पुलिस को ही मोहरा बना लिया। बदायूं की मंडी चौकी प्रभारी वीर सिंह व सिपाहियों से साठगांठ कर दोनों आरोपित तमंचा रखने के आरोप में जेल चले गए। यह बात अधिकारियों तक पहुंची तब खलबली मची।

आरंभिक जांच में मिलीभगत की पुष्टि होने पर चौकी प्रभारी और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने चारों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। गत 27 नवंबर को बरेली के रजऊ में जनसेवा केंद्र संचालक नन्हे बाबू की हत्या की थी। इस प्राथमिकी में मुख्य आरोपित भूरे यादव व उसका भाई राजवीर यादव फरार था।

बदायूं भाग गए थे आरोपित

सरेशाम हत्याकांड ने पुलिस को चुनौती दी थी इसलिए दोनों आरोपितों की तलाश में कई टीमें लगाईं गईं। पुलिस महकमे में चर्चा है कि दोनों को एनकाउंटर का डर सताया, इसलिए बदायूं भाग गए थे। यहां सिविल लाइंस क्षेत्र में पूर्व परिचित मंडी चौकी प्रभारी दारोगा वीर सिंह से मुलाकात की तो उसने बचने का रास्ता तैयार किया गया।

साठगांठ से तैयार हुई पटकथा के अनुसार, मंगलवार को वीर सिंह ने प्रेसनोट जारी किया। उसमें लिखा गया कि चेकिंग के दौरान बरेली के रजऊ निवासी भूरे व राजवीर यादव को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। उपलब्धि के तौर पर प्रेसनोट में गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही शोभित यादव, कालीचरण व सुशील का नाम भी लिखा।

बुधवार को इसकी जानकारी नन्हे के स्वजन को हुई तो उन्होंने आइजी डा. राकेश कुमार सिंह से शिकायत की। उन्होंने बदायूं के एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह से बात की। आनन-फानन जांच बैठी, जिसमें चौकी प्रभारी वीर सिंह, सिपाही शोभित यादव, कालीचरण और सुशील कुमार को निलंबित कर दिया गया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई गई। प्रथम दृष्टया साठगांठ का आरोप सही पाए जाने पर चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

ऐसे हुआ खेल

किसी भी दूसरे क्षेत्र में रहने वाले आरोपित को पकड़ने पर वहां की संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी जाती है। इससे इतर, मंडी चौकी प्रभारी ने बिथरी चैनपुर पुलिस को भूरे व राजवीर के बारे में कुछ नहीं बताया। दोनों आरोपितों को लग रहा था कि सरेशाम हत्याकांड में बिथरी चैनपुर थाना पुलिस इनकाउंटर कर सकती है। इससे बचने के लिए चौकी प्रभारी वीर सिंह मददगार बन गया। अब दोनों बिथरी चैनपुर थाना पुलिस दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थनापत्र देगी।

]]>
https://upheadline.live/2024/12/05/big-action-in-setting-up-and-sending-murderers-to-jail-four-policemen-including-inspector-suspended/feed/ 0
सुसाइड नोट लिखकर फंदे पर झूल गई बीसीए की छात्रा, अवसाद बताई गई वजह https://upheadline.live/2024/12/03/bca-student-hanged-herself-after-writing-suicide-note-depression-was-the-reason-given/ https://upheadline.live/2024/12/03/bca-student-hanged-herself-after-writing-suicide-note-depression-was-the-reason-given/#respond Tue, 03 Dec 2024 03:12:18 +0000 https://indiavoicetimes.com/?p=1757 उत्तर प्रदेश के बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में मिला है. कमरे से इंग्लिश में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचना दी गई है. इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर छात्रा के परिजनों ने लापरवाही का आरोप भी लगाया है. यूनिवर्सिटी में एक हफ्ते में यह दूसरा सुसाइड है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है.

शाहजहांपुर जनपद के खुटार थाने के गांव बजरिया की रहने वाली छात्रा निहारिका सिंह इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बीसीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही थी उसका शव हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला है. चीफ प्रॉक्टर केके दुबे ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और परिजनों को सूचना दी. शव के पास से इंग्लिश भाषा में लिखा सुसाइड नोट मिला है जिसमें बीमारी का जिक्र किया गया है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा?

सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि मम्मी-पापा आपने मेरा इलाज कराया. इसके लिए धन्यवाद. एक लाइन लिखी है कि प्यार ही यहां तक लाया है प्यार ही निकालेगा. इससे लगता है कि आत्महत्या का मामला प्रेम-प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. एक सप्ताह में दो सुसाइड होने के बाद यूनिवर्सिटी के छात्रों में भी हड़कंप मच गया है. वहीं छात्रा के परिजनों ने यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

छात्रा के पिता बिहार से शाहजहांपुर के खुटार में आकर रहने लगे और यहीं पर अपना कारोबार करने लगे. पिता ने मीडिया के सामने रो-रो कर बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत ही होशियार थी. उनकी बेटी की मौत हो जाने से उनके घर में मातम छा गया है. एक हफ्ते पहले भी एक छात्र ने यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में सुसाइड कर लिया था. उस सुसाइड के बाद यह दूसरा सुसाइड है. पहले सुसाइड के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. छात्र के परिवार वालों ने भी यूनिवर्सिटी के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे.

पुलिस ने क्या कहा?

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि यूनिवर्सिटी में छात्रा की बॉडी मिली है. वीडियोग्राफी करवाई गई है. परिजनों की तरफ से कोई आरोप नहीं लगाया गया है. जो भी तहरीर हमारे पास आएगी उसके मुताबिक ही आगे की जांच होगी. अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बीमारी का जिक्र है. बाकी सभी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है.

]]>
https://upheadline.live/2024/12/03/bca-student-hanged-herself-after-writing-suicide-note-depression-was-the-reason-given/feed/ 0